इतिहास के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

1. सबसे प्राचीन वेद कौन-सा है ?

(A) सामवेद (B) ऋग्वेद (C) अथर्ववेद (D) यजुर्वेद

2. कोन-सा वेद अंशतः गद्य रूप में भी रचित है ?

(A) ऋग्वेद (B) सामवेद (C) अथर्ववेद (D) यजुर्वेद

3. निम्नलिखित में से कोन-सी स्मृति प्राचीनतम है ?

(A) पाराशर स्मृति (B) मनु स्मृति (C) नारद स्मृति (D) इनमें से कोई नहीं

4. आदि काव्य की संज्ञा किसे दी जाती है ?

(A) महाभारत (B) श्रीमद्भागवतगीता (C) रामायण (D) गीतगोविंद

5. गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी ?

(A) परीक्षित (B) विश्वामित्र (C) वशिष्ठ (D) इनमें से कोई नहीं

6. हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सर्वप्रथम थे ?

(A) कपास (B) जौ (C) चावल (D) गेहूँ

7. सिंधु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है ?

(A) लोथल (B) हड़प्पा (C) मोहनजोदड़ो (D) इनमें से कोई नहीं

8. पालि ग्रंथों में गांव के मुखिया को क्या कहा जाता है ?

(A) ग्राम भोजक (B) ग्रामपति (C) मुखिया (D) इनमें से कोई नहीं

9. नंद वंश का संस्थापक कौन था ?

(A) नागार्जुन (B) धननंद (C) महानंदनी (D) इनमें से कोई नहीं

10. सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया ?

(A) 330 ई. पू. (B) 325 ई. पू. (C) 326 ई. पू. (D) 300 ई. पू.

इन्हे भी पढ़े-

जानिए, क्या कहता है 23 सितम्बर का इतिहास

इतिहास से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

जानिए इतिहास से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News