इतिहास के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

इतिहास यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुडी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी बड़ी-छोटी और भी अन्य प्रकार की जानकारी देता है. आइये हम आपको जानकारी दे रहे है. इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नोत्तर के द्वारा जो आपको ज्ञान के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा में भी काम आ सकते है. जो कि इस प्रकार है.

इतिहास संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है-

1. कुचीपुड़ी नृत्य कहाँ आरम्भ हुआ था ?

(A) राजस्थान (B) आंध्र प्रदेश में (C) कर्नाटक (D) पंजाब

2. चित्रकला की गांधार शैली का सूत्रपात्र किसके द्वारा किया गया था ?

(A) शैव सम्प्रदाय (B) महायान सम्प्रदाय (C) हीनायान सम्प्रदाय (D) इनमें से कोई नहीं

3. ताजमहल की डिजाइन  तैयार करने वाला वास्तुकार कौन था ?

(A) इस्माइल (B) उस्ताद ईसा (C) मुहम्म्द हुसैन (D) शाह अब्बास

4. बौद्धों के विश्वास के अनुसार गौतम बुद्ध का अगला अवतार किसे माना जाता है ?

(A) कल्कि (B) अत्रेय (C) मैत्रेय (D) नागार्जुन

5. सम्राट अकबर ने निम्नलिखित में से किस महल का निर्माण फतेहपुर सीकरी में करवाया था ?

(A) मोतीमहल (B) हीरामहल (C) पंचमहल (D) रंगमहल

6. कुतुबुमीनार के पास स्थित लौह स्तम्भ किस राजा ने बनवाया था ?

(A) चन्द्रगुप्त द्वितीय (B) समुद्रगुप्त (C) स्कन्दगुप्त (D) रामगुप्त

7. स्वामी दयानन्द सरस्वती ने किस समाज की स्थापना की थी ?

(A) ब्रह्म समाज (B) आर्य समाज (C) प्रार्थना समाज (D) दयानन्द वैदिक समाज

8. निम्नलिखित में से किसने इबादतखाना बनाया है ?

(A) अकबर (B) औरंगजेब (C) शाहजहाँ (D) जहाँगीर

9. भारत की प्रथम महिला शासक बनी थी ?

(A) चाँद बीबी (B) रजिया बेगम (C) रानी लक्ष्मीबाई (D) इनमें से कोई नहीं

10. टीपू सुल्तान कहाँ का शासक था ?

(A) हैदराबाद (B) अहमद नगर (C) मैसूर (D) बीजापु 

यह भी पढ़े-

जानिए, क्या कहता है 15 सितंबर का इतिहास

बायोलॉजी से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

साइंस से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News