पॉलिटिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

किसी भी देश में राजनीति का बहुत महत्त्व होता हैं. राजनीति पर उस पूरे देश की आधारशिला टिकी रहती है. एक अच्छा राजनेता एक सम्पन्न देश का निर्माण करता है. हम आपको भारतीय राजनीति से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी प्रदान कर रहे है. अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होते है, या हो रहे हैं, तो आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी को अवश्य पढ़े. राजनीति से जुड़े ये सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में जरूर आपकी मदद करेंगे.

1. मार्ले-मिन्टो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया ?

(A) 1903 में (B) 1906 में (C) 1909 में (D) 1911 में

2. रेगुलेटिंग ऐक्ट पारित किया गया ?

(A) 1778 ई. में (B) 1773 ई. में (C) 1776 ई. में (D) 1793 ई. में

3. लिखित संविधान की अवधारणा ने सर्वप्रथम कहाँ जन्म लिया ?

(A) स्विट्जरलैंड (B) फ्रांस (C) बिटेन (D) इनमें से कोई नहीं

4. भारत का संविधान किस प्रकार का है ?

(A) नम्य (B) अनम्य (C) नम्य औरअनम्य (D) इनमें से कोई नहीं

5. विश्व का सबसे बड़ा, लिखित एवं सर्वाधिक व्यापक संविधान किस देश का है ?

(A) ब्रिटेन (B) अफ्रीका (C) भारत (D) कनाडा

6. 42 वें संविधान संशोधन द्वारा प्रस्तावना में निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द जोड़ा गया ?

(A) समाजवाद (B) राजनीतिक (C) लोकतांत्रिक (D) न्याय

7. भारतीय संघवाद को किसने सहकारी संघवाद कहा है ?

(A) सर आइतर जेनिंग्स (B) डी. डी. बसु (C) जी. आस्टिन (D) इनमें से कोई नहीं

8. भारतीय सविंधान की संरचना किस प्रकार की है ?

(A) संघीय (B) कठोर (C) कुछ एकात्मक कुछ कठोर (D) एकात्मका

9. भारतीय संविधान का अभिभावक कौन है ?

(A) सर्वोच्च न्यायालय (B) निर्वाचन आयोग (C) प्रधानमंत्री (D) राष्ट्रपति

10. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में इनमें से कौन सर्वोच्च है ?

(A) सर्वोच्च न्यायालय (B) संविधान (C) धर्म (D) संसद

 

इन्हें भी पढ़े-

गांधी परिवार के वंशज वरूण, भाजपा में नहीं बैठते फिट- दिग्विजय

नीतीश कुमार के सहयोगी बनेंगे अशोक चौधरी ?

बच गए अमेरिकी रक्षामंत्री,काबुल विमानतल पर राॅकेट से हमला

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News