विज्ञान के ये प्रश्नोत्तर आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

विभिन्न वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके अनुप्रयोग–

कम्यूटेटर : विद्युत धारा की दिशा को परिवर्तित करने वाला यंत्र  डायनमो : यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने का उपकरण  इलेक्ट्रोस्कोप : विद्युत धारा की उपस्थिति को पहचानने का यंत्र  गाल्वेनोमीटर : विद्युत धारा के मापन का उपकरण  हाइड्रोमीटर : तरल पदार्थों की सापेक्ष सघनता मापन हेतु  हाइड्रोफोन : जल के अन्दर ध्वनि मापन  हाइग्रोस्कोप : वायुमण्डलीय आर्द्रता के परिवर्तन को प्रदर्शित करने के लिए  लेक्टोमीटर : दूध की सापेक्षिक सघनता मापन हेतु  माइक्रोमीटर : छोटी दूरियों अथवा कोणों की शुद्धता के साथ मापन करने वाला उपकरण  मैनोमीटर : गैसों के दबाव मापन हेतु  मैग्नेटोमीटर : चुम्बकीय मोमेंट और क्षेत्र की तुलना करने के लिए 

7वीं पास करे आवेदन, यहां होनी हैं कई पदों पर भर्तियां

इस विभाग में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

HPSC: जारी हुआ लिखित परीक्षा का परिणाम, यहां देखें

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News