ये सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

हम आपको कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे हैं, जिनसे आपके सामान्य ज्ञान में तो वृद्धि होगी, साथ ही जो विद्यार्थी IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, वे भी परीक्षा में सफलता हेतु इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. उन्हें यह सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर अवश्य सहयोग करेंगे.

खरीफ की फसल काटी जाती है- उत्तर - नवम्बर के प्रारम्भ में

 हिमानी (ग्लेशियर) बर्फ का एक विशाल पिंड है, जो- उत्तर - हिमालय पर्वत के श्रेणी के शीर्ष स्थलो पर छाया रहता है

कौन सी कायांतरित शैल है? उत्तर - संगमरमर

SAARC का पूर्ण रूप है- उत्तर - साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कोआपरेसन

भारत आने वाले सागरीय मार्ग की खोज किसने की थी? उत्तर - वास्को-दी-गामा

प्रथम विश्व युद्ध कब लड़ा गया था ? उत्तर - 1914-1918 ई.

किसके शासनकाल के दौरान मराठा सत्ता सर्वोच्च शिखर और सत्ता पर थी ? उत्तर - बालाजी बाजीराव

'सत्यशोधक समाज' की स्थापना किसने की थी? उत्तर - महात्मा फुले

भारत के राष्ट्रगान 'जन गण मन' के रचयिता थे- उत्तर - रवीन्द्रनाथ टैगोर

'भारत का महान ज्येष्ठ व्यक्ति' (Grand old man of India) के नाम से कौन प्रसिद्ध है? उत्तर - दादा भाई नैरोजी

सविनय अवज्ञा आंदोलन कब प्रारम्भ हुआ था? उत्तर - 1942 ई. में

भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

भारतीय राजनीति के ये प्रश्नोत्तर दिलाएंगे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता

केमिस्ट्री के ये प्रश्नोत्तर दिलाएंगे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News