ये सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा मे

हम आपको कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे हैं, जिनसे आपके सामान्य ज्ञान में तो वृद्धि होगी, साथ ही जो विद्यार्थी IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, वे भी परीक्षा में सफलता हेतु इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. उन्हें यह सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर अवश्य सहयोग करेंगे.

दिल्ली सल्तन के किस शासक ने स्थायी सेना बनाई — अलाउद्दीन खिलजी ‘गुलऊखी’ के उपनाम से कौन-सा शासक कविताएँ लिखत था — सिकंदर लोदी अलाई दरवाजा किसका मुख्य द्वार है — कुतुबमीनार का जलाल उद्दीन फिरोज खिलजी की हत्या किसने की — अलाउद्दीन खिलजी ने अलाउद्दीन के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था — रामचंद्र देव सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी कौन था — मलिक तैमूर लंक ने भारत पर आक्रमण कब किया — 1398 ई. किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे — बलबन किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिया — फिरोजशाह तुगलक किस शासक को भारत के इतिहास में ‘बुद्धिमान पागल’ शासक कहा जाता है — मोहम्मद बिन तुगलक कौन-सा शासक अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद ले गया था — मोहम्मद बिन तुगलक ‘तुगलकनामा’ की रचना किसने की — अमीर खुसरो अमीर खुसरों ने किस भाषा के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई — खड़ी बोली.

भारतीय डाक में होनी हैं 600 पदों पर भर्ती, जल्द करे आवेदन

इस वजह से हो सकता है 50 हजार छात्रों का भविष्य ख़राब

शिक्षा से ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास संभव: जगमोहन

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News