ये सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा मे

हम आपको कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे हैं, जिनसे आपके सामान्य ज्ञान में तो वृद्धि होगी, साथ ही जो विद्यार्थी IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, वे भी परीक्षा में सफलता हेतु इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. उन्हें यह सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर अवश्य सहयोग करेंगे.

12वीं सदी के राष्ट्रकूट वंश के पाँचशिला लेख किस राज्य में मिले — कर्नाटक कौन-से राजवंश के शासक अपने शासन काल में उत्तराधिकारी नियुक्त कर देते थे — चोल वंश दक्षिणी भारत का तक्कोलम का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ — चोल वंश व राष्ट्रकूटों के मध्य द्रविड़ शैली के मंदिरों में ‘गोपुरम’ का क्या अर्थ है — तीरण के ऊपर बने अलंकृत एवं बहुमंजिला भवन चोलों को राज्य कहाँ तक फैला था — कोरोमंडल तट व दक्कन के कुछ भाग तक चोल शासकों के समय बनी प्रतिमाओं में सबसे विख्यात कौन-सी प्रतिमा थी — नटराज शिव की कांस्य प्रतिमा चोल युग किसके लिए प्रसिद्ध था — ग्रामीण सभाओं के लिए किस राजवंश का काल कन्नड़ साहित्य की उत्पत्ति का काल माना जाता है — राष्ट्रकूट होयसल स्मारक कहाँ है — मैसूर व बैंगालूरू में चोलों द्वारा किसके साथ घनिष्ठ राजनीति तथा वैवाहिक संबंध स्थापित किए गए — वेंगी के चालुक्य कुशल राजनीतिज्ञ के साथ आधुनिक शिक्षा के जनक थे मालवीय

2017: जानिए, किन विद्यार्थियों ने लहराया विभिन्न परीक्षाओं में परचम

असम PSC ने निकाली भर्तियां, 1 लाख रु मिलेगा वेतन

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News