यह विदेशी कुड़ियां बॉलीवुड में कर रही है अपना नाम रोशन

बॉलीवुड में एक समय था जब साउथ की अभिनेत्रियों का दबदबा रहता था, फिल्मों में पंजाबी हीरों और साउथ की अभिनेत्री का होना तो लाजमी था. परन्तु पिछले कुछ ही सालों से बहुत ही बदलाव हो चूका है. साउथ की अभिनेत्रियों की जगह ले लीं है विदेश से आई इन अभिनेत्रियों ने. बॉलीवुड में विदेश से आई अभिनेत्रियों में सबसे पहले कैटरीना कैफ ने कदम रखा, उसके बाद नरगिस फाकरी, सनी लियोनी, जैकलीन फर्नांनडिज सहित और भी कई अभिनेत्रियों इसमें शामिल है. ऎसी कुछ विदेशी अभिनेत्रियों के बारे में हम आपको बता रहें हैं जो बॉलीवुड में अपना लोहा मनवा रहीं हैं.

कैटरीना कैफ

बॉलीवुड में सबसे पहले इसी विदेशी गर्ल ने एंट्री की. 2003 में आई कैटरीना ने बॉलीवुड में अपना करियर फिल्म "बूम" से शुरू किया, जो की इस तरह से फ्लॉप हुई थी, जिसके बाद शायद ही कोई निर्देशक अगली फिल्म में लेने का रिस्क लेता. लेकिन 12 साल के बाद कैटरीना ने बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में अपना नाम कर लिया है. इंग्लैंड की रहने वाली कैटरीना की हिंदी कमजोर थी परन्तु समय के साथ कैटरीना ने इसपर काम किया और आज अच्छी खासी हिंदी बोल लेती हैं. कैटरीना की गिनती इस जनरेशन की सबसे अच्छी डांसर में भी होती है.

जैकलीन फर्नांनडिज

पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन ने बहुत ही कम समय में ही बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेर दिया है. फिल्म रेस-2 में जैकलीन ने अपने एक्टिंग और डांस से सभी के मन को मोह लिया. उसके बाद सलमान खान के साथ "किक" मूवी में नजर आने के बाद जैकलीन और पॉपुलर हो गई. इसके बाद जैकलीन ने कई फिल्ममेकर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. जैकलीन को बॉलीवुड में काम करते हुए छह साल हो गए हैं.

सनी लियोनी

"जिस्म-2" से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियोनी अपने पार्न स्टार वाली छवि से बाहर निकलने की कोशिश कर रहीं हैं. "रागिनी एमएमएस-2", "जैकपॉट" और "कुछ कुछ लोचा" जैसी मूवी के फ्लाप होने के बाद भी तीन साल के अंदर सनी की पांच मूवी रीलिज हो चुकी है.

लॉरीन गाटलीब

"एबीसीडी-2" में नजर आने वाली यह अभिनेत्री मूल रूप से अमेरिका की है. अपनी डांसिंग से लॉरीन ने फिल्म में जगह पाई है. डासिंग को लेकर लॉरीन ने कहा कि हिंदी फिल्मों में आप बिना डासिंग आए काम नहीं कर सकते. मैं तो पैदा ही डांस करने के लिए हुई हूं और मेरे लिए यह काम भी कर रहा है. मुझे लगता है "एबीसीडी" फिल्म मेरे लिए परफेक्ट फिल्म थी काम करने के लिए क्योंकि इसके जरिए बॉलीवुड में मैं अपना डांस दिखा सकती थी. विदेशी अभिनेत्री होने के नाते लॉरेन को भाषा की समस्या है लेकिन लॉरेन कहती है कि सिर्फ हिंदी भाषा जानना महत्वपूर्ण नहीं है आपको यहां की संस्कृति को समझना होगा. मैं यहां पैदा नहीं हुई लेकिन मैं यहां की संस्कृति पर काम कर रहीं हूं. लॉरेन की आने वाली फिल्म "अंबरसिया" है.

ऎली अवराम

स्वेडन की यह अभिनेत्री सलमान खान के परिचय के बाद बॉलीवुड में कदम रखी थी. "बिग बॉस" में काम करने से इस अभिनेत्री को मदद मिली. कैटरीना से शक्ल मिलने के कारण भी ऎली खबरों में रहती हैं. पहली फिल्म "मिकी वायरस" बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. लेकिन अब्बास-मस्तान की आने वाली फिल्म "किस किस को प्यार करूं" में ऎली एकबार फिर नजर आएंगी. इस फिल्म से कॉमेडियन कपिल शर्मा भी बॉलिवुड में अपना डेब्यू कर रहें हैं.

ऎमी जैक्सन

ब्रिटेन की इस अभिनेत्री ने "एक दिवाना था" मूवी से बॉलिवुड में कदम रखा था. वैसे यह फिल्म कोई कमाल नहीं कर सकी. ऎमी अब अक्षय कुमार के साथ "सिंह इज ब्लिंग" में नजर आएंगी.

नरगिस फाकरी

"रॉकस्टार" मूवी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली इस अभिनेत्री की पहली फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई. हालांकि नरगिस की अगली फिल्म "मैं तेरा हीरो" कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन पर बन रही फिल्म "अजहर" में नरगिस अजहर की पत्नी संगीत बिजलानी के रोल में दिखेंगी.

Related News