इन देशो में घूमने के लिए नहीं लगता है वीजा

क्या आप हमेशा से विदेश घूमने का सपना देखते आए है? क्या वीजा अरेंज करने की भाग दौड़ और डॉक्यूमेंट सम्बंधित औपचारिकता हमेशा आपके विदेश ट्रिप पर जाने के आड़े आजाती है? यदि आपका जवाब हाँ है तो अब फ़िक्र की कोई बात नहीं है.

बहुत कम लोगो को ही इस बात का अंदाजा होगा कि दुनिया के नक़्शे पर कई देश ऐसे है जहाँ आने वाले सैलानियों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दी जाती है.

मतलब आपको बस इतना करना है कि आप जिस भी देश की यात्रा करना चाहते है उस देश का एयर टिक उस देश तक पहुचाना होगा. ऐसा करने से आपको एयरपोर्ट पर ही हाथों हाथ वीजा यानी वीजा ऑन अराइवल मिल जाएगा.

वीजा ऑन अराइवल एमएफएन लिस्ट (प्रमुख तरजीही देश) पर निर्भर करता है. इंडियन पासपोर्ट होल्डर बिना वीजा के 59 देशों में ट्रेवल कर सकते है. इन सब में सब से आगे है स्वीडन, जो अपने नागरिकों को बीना वीजा के 174 देश घूमने की इजाजत देता है.

देश जिनमे मिलेगा वीजा ऑन अराइवल:

कम्बोडिया केप वर्डे कोमरोस इक्वाडोर इथोपिया फि‍जी इंडोनेशिया जॉर्डन केन्या लाओस मेडागास्कर मालदीव मॉरीशस पलाउ थाईलैंड टुवालू युगांडा

देश जिनमे नहीं लगता भारतीयों का वीजा:

भूटान ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड कुक आइलैंड डोमनि‍क अल सल्‍वाडोर ग्रेनेडा हांगकांग जमैका माइक्रोनेशि‍या नेपाल नेऊ सेंट किट्स एंड नेविस सेंट विन्सेट एंड द ग्रेनाडाइन्स समाओ सेशेल्‍स त्रिनिदाद एंड टोबैगो टर्क्स एंड काइकोस वनुआटू

Related News