केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

रसायन शास्त्र विज्ञान क्षेत्र का एक भाग है. रसायन शास्त्र विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणों और रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान इनमें हुए परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है. साफ शब्दों में कहा जाए तो रसायन शास्त्र रासायनिक शास्त्रों का वैज्ञानिक अध्ययन है. हम आपको रसायन शास्त्र से जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान कर रहे है. जिससे आप रसायन शास्त्र के बारे में और अधिक जान सकेंगे. साथ ही रसायन शास्त्र के यह प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी मदद करेंगे.

1. काँच पर लिखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है ?

(A) हाइड्रोजन फ्लोराइड (B) नाइट्रिक अम्ल (C) सल्फ्यूरिक अम्ल (D) इनमें से कोई नहीं

2. मानव अमाशय में पाया जाने वाला अम्ल है ?

(A) HF (B) HI (C) HCI (D) इनमें से कोई नहीं

3. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का अन्य नाम क्या है ?

(A) मार्शल अम्ल (B) म्यूरिएटिक अम्ल (C) ओलियम (D) इनमें से कोई नहीं

4. वायुयानों के टायरों में भरने में निम्न गैस का प्रयोग किया जाता है ?

(A) नाइट्रोजन (B) हीलियम (C) हाइड्रोजन (D) ऑक्सीजन

5. सामान्यतः निम्न में किसे भविष्य का ईंधन कहा जाता है ?

(A) मिथेन (B) हाइड्रोजन (C) प्राकृतिक गैस (D) ये सभी

6. सामान्य किस्म का कोयला है ?

(A) बिटुमिनस (B) पीट (C) लिग्नाइट (D) कोयला

7. खाना पकाने के तेल को किस प्रक्रिया द्वारा वनस्पति घी में परिवर्तित किया जा सकता है ?

(A) आसवन (B) उपचयन (C) हाइड्रोजनीकरण (D) इनमें से कोई नहीं

8. भारी जल एक प्रकार का है ?

(A) मन्दक (B) ईंधन (C) शीतलक (D) अयस्क

9. सभी जैव योगिकों का अनिवार्य मूल तत्व क्या है ?

(A) ऑक्सीजन (B) कार्बन (C) नाइट्रोजन (D) गन्धक

10. पेन्सिल का लेड है ?

(A) चारकोल (B) कोयला (C) ग्रेफाइट (D) इनमें से कोई नहीं

 

यह भी पढ़े-

ऑफिस में रहना है सबसे आगे तो इन बातो का रखे ध्यान...

राइटिंग में करियर बनाना चाहते है, तो ये जरूर पढ़े...

जानिए, क्या कहता है 8 अक्टूबर का इतिहास

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News