रसायन शास्त्र के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा मे

रसायन शास्त्र विज्ञान क्षेत्र का एक भाग है. रसायन शास्त्र विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणों और रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान इनमें हुए परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है. साफ शब्दों में कहा जाए तो रसायन शास्त्र रासायनिक शास्त्रों का वैज्ञानिक अध्ययन है. हम आपको रसायन शास्त्र से जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान कर रहे है. जिससे आप रसायन शास्त्र के बारे में और अधिक जान सकेंगे. साथ ही रसायन शास्त्र के यह प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी मदद करेंगे.

रसायन शास्त्र से संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है-

1. ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?

(A) पीतल (B) डयूरालुमिन (C) काँसा (D) सोलडर

2. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?

(A) पारा (B) ऐलुमिनियम (C) ब्रोमीन (D) ताँबा

3. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?

(A) स्टील (B) उपधातु (C) गन मेटन (D) सोल्डर

4. कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है ?

(A) ग्रेफाइट (B) हीरा (C) कोयला (D) काजल

5. कॉपर को वायु में जलाने पर कौन सा यौगिक बनता है ?

(A) कॉपर हाइड्रॉक्साइड (B) कॉपर हाइड्राइड (C) कॉपर ऑक्साइड (D) कुछ नहीं

6. सिलिका क्या है ?

(A) उपधातु (B) धातु (C) अधातु (D) इनमें से कोई नहीं

7. धातुओं को पीटकर पत्तर बनाना आसान है. यह धातु के किस गुणधर्म को बतलाता है ?

(A) कठोरता (B) आघातवर्ध्यता (C) चालकता (D) सक्रियता

8. अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं ?

(A) पारद मिश्रधातु (B) आयरन मिश्रधातु (C) अमलगम (D) जिंक मिश्रधातु

9. लोहे पर भाप की अभिक्रिया से कौन-सी गैस उत्पन होती है ?

(A) हाइड्रोजन गैस (B) ऑक्सीजन गैस (C) अमोनिया गैस (D) नाइट्रोजन गैस

10. निम्न में कौन सा गुण कार्बनिक यौगिकों में प्रायः नहीं होता है ?

(A) जल में विलय (B) निम्न द्रवणांक (C) ज्वलनशीलता (D) सभी

यह भी पढ़े-

विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

जानिए विज्ञान से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

केमिस्ट्री के ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News