केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

रसायन शास्त्र विज्ञान क्षेत्र का एक भाग है. रसायन शास्त्र विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणों और रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान इनमें हुए परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है. साफ शब्दों में कहा जाए तो रसायन शास्त्र रासायनिक शास्त्रों का वैज्ञानिक अध्ययन है. हम आपको रसायन शास्त्र से जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान कर रहे है. जिससे आप रसायन शास्त्र के बारे में और अधिक जान सकेंगे. साथ ही रसायन शास्त्र के यह प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी मदद करेंगे.

1. निम्नलिखित कार्बनिक यौगिक में से किसे आयरन यौगिक से उत्पादन दाग को निकाला जाता है ?

(A) बेन्जोइक अम्ल (B) थैलिक अम्ल (C) ऑक्जैलिक अम्ल (D) सिनैमिक अम्ल

2. निम्नलिखित कार्बनिक यौगिक में से किसको सर्वप्रथम प्रयोगशाला में तैयार किया गया ?

(A) इथेन (B) यूरिया (C) इथिलीन (D) मिथेन

3. यूरिया में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा होती है ?

(A) 26 % (B) 36 % (C) 46 % (D) 60 %

4. मानव निर्मित प्रथम कृत्रिम रेशा था ?

(A) नायलॉन (B) टेरीकॉट (C) पॉलिस्टर (D) रेयॉन

5. फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

(A) एसीटिक अम्ल (B) बेन्जोइक अम्ल (C) सल्फ्यूरिक अम्ल (D) फॉर्मिक अम्ल

6. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक बहुलक नहीं है ?

(A) चमड़ा (B) उन (C) नाइलोन (D) रेशम

7. प्राकृतिक रबड़ एक बहुलक है ?

(A) एसीटिलीन का (B) क्लोराइड का (C) आइसोप्रीन का (D) इथिलीन का

8. फूड प्रोसेसिंग हेतु प्रयुक्त होता है ?

(A) एसीटिक अम्ल (B) फॉर्मिक अम्ल (C) सल्फ्यूरिक अम्ल (D) बेन्जोइक अम्ल

9. नेचुरल फॉर्म में रबड़ किस रूप में होता है ?

(A) गोन्द (B) लाह (C) लेटेक्स (D) रेजिन

10. अधिक मात्रा में इथाइल ऐल्कोहॉल का सेवन करने पर बुरा प्रभाव पड़ता है ?

(A) किडनी पर (B) आंत पर (C) हृदय पर (D) लीवर पर

ये भी पढ़े-

बुक नेम और लेखक सम्बंधित कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

यहां निकली फील्ड सहायक के पद पर भर्ती, शीघ्र करे आवेदन

भारतीय डाक में निकली 10th पास युवाओ के लिए बंपर भर्ती

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News