केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

रसायन शास्त्र विज्ञान क्षेत्र का एक भाग है. रसायन शास्त्र विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणों और रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान इनमें हुए परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है. साफ शब्दों में कहा जाए तो रसायन शास्त्र रासायनिक शास्त्रों का वैज्ञानिक अध्ययन है. हम आपको रसायन शास्त्र से जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान कर रहे है. जिससे आप रसायन शास्त्र के बारे में और अधिक जान सकेंगे. साथ ही रसायन शास्त्र के यह प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी मदद करेंगे.

1. माणिक्य और नीलम रासायनिक रूप में कैसे जाने जाते हैं ?

(A) सिलिकॉन डाइऑक्साइड (B) बोरिन नाइट्राइट (C) एल्युमिनियम ऑक्साइड (D) इनमें से कोई नहीं

2. फिटकरी गंदे पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है ?

(A) अवशोषण (B) अपोहन (C) स्कन्द (D) अविशोषण

3. शुष्क सेल में विध्रुवक का कार्य करता है ?

(A) सोडियम क्लोराइड (B) पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड (C) मैगनीज डाइऑक्साइड (D) सल्फ्यूरिक एसिड

4. हैलोजनों में सर्वाधिक अभिक्रिया है ?

(A) क्लोरीन (B) आयोडीन (C) फ्लोरीन (D) ब्रोमीन

5. निम्नलिखित में से क्या सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में पाया जाता है ?

(A) आयोडीन (B) क्लोरीन (C) ब्रोमीन (D) फ्लोरीन

6. हीलियम को छोड़कर अन्य सभी अक्रिय गैसों की बाह्य कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते है ?

(A) 5 (B) 8 (C) 10 (D) 18

7. स्फटिक निम्नलिखित में से किसका क्रिस्टलीय रूप है ?

(A) एलुमिना का (B) चूना पत्थर का (C) काँच का (D) सिलिका का

8. वह तत्व जिसका परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार दोनों एक-समान होता है ?

(A) हाइड्रोजन (B) क्लोरीन (C) ऑक्सीजन (D) लिथियम

9. हीरे का जवाहरात के रूप में उपयोग उसके किस गुण पर निर्भर करता है ?

(A) अपवर्तनांक (B) कुचालकता (C) उच्च मूल्य (D) अति कठोरता

10. भारी जल का अणु भार है ?

(A) 18 (B) 20 (C) 22 (D) 25

ये भी पढ़े-

पलायन न हो, इसलिए यह डॉ दंपत्ति प्रज्ज्वलित कर रहा शिक्षा का दीपक

विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News