ये हैं दुनिया की सबसे तेज चलने वाली पांच बाइक्स

रफ़्तार भरी इस दुनिया में यदि आप रफ्तार की मुरीद हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. हम आपको दुनिया की वो चुनिंदा बाइक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी स्‍पीड ही इनकी खासियत है. आइए आपको पांच सबसे तेज बाइक्‍स के बारे में बताते हैं.

1. डॉज टॉमहॉक

अधिकतम स्‍पीड - 350 मील प्रतिघंटा (560 किमी प्रतिघंटा). इस बाइक में 10 सिलिंडर, 90 डिग्री वी-टाइप इंजन लगा है. स्‍पीड के मामले में यह बाइक नंबर वन स्‍थान पर है.

2. सुजुकी हायाबुसा

अधिकतम स्‍पीड - 248 मील प्रतिघंटा (397 किमी प्रतिघंटा). इस बाइक में 1340सीसी का 4 स्ट्रोक, फोर सिलेँडर, लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी, 16 वॉल्‍व इंजन काम करता है.

3. एमटीटी टरबाइन सुपरबाइक वाई2के

अधिकतम स्‍पीड - 227 मील प्रतिघंटा (365 किमी प्रतिघंटा). इस सुपर बाइक में रॉल्‍स रॉयस 250-सी20 टर्बो शाफ्ट इंजन लगा है जो 320 हॉर्सपावर की शक्ति देता है.

4. होंडा सीबीआर1100 एक्‍सएक्‍स ब्‍लैकबर्ड

अधिकतम स्‍पीड - 190 मील प्रतिघंटा (310 किमी प्रतिघंटा). इस बाइक में 1137सीसी का फोर सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 6 स्पीड गियर बाक्स के साथ काम करता है.

5. यामाहा वायजेडएफ आर1

अधिकतम स्‍पीड - 186 मील प्रतिघंटा (297 किमी प्रतिघंटा). इस बाइक में 4-सिलिंडर, 20 वाल्वस, डीओएससी, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है.

Related News