सरकारी स्कूल में चार छात्रों के लिए थे 3 शिक्षक, परीक्षा परिणाम ने सबको चौंकाया

जींद: हरयाणा 10वि बोर्ड के रिजल्ट घोषित किये जा चुके है. जिसके बाद राज्य में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक सरकारी स्कूल में 4 छात्रों को पढ़ने के लिए 3 शिक्षक मौजूद थे. इन चार विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम भी चौकाने वाले है. 

जानकारी के अनुसार जींद के मांडी कलां गांव के सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा में केवल 4 छात्र पढ़ते हैं. वही इन छात्रों के लिए स्कूल में 3 शिक्षक पढ़ाने के लिए है. ऐसे में विद्यालय इन छात्रों से मेरिट की उम्मीद कर रहा था. रिजल्ट घोषित होने के बाद आये परीक्षा परिणामों ने सबको चौंकाया. चारो छात्र परीक्षा में फ़ैल हो गए है. 

विद्यालय में इन छात्रों के लिए 3 अध्यापक हैं. जिसमे 1 अध्यापक संस्कृत विषय का है तो एक पी.टी.आई. और तीसरा स्कूल का हिंदी अध्यापक शामिल है. 

Related News