क़ुतुब मीनार में होनें वाले झुकाव की समस्या दूर हुई

नई दिल्ली: आपको ये बात सुनने में जरुर अजीब लगी होगी और जहाँ तक आपको इस बात की जानकारी भी अभी तक नही रही होगी की दिल्ली स्थित ऐतिहासिक धरोहर क़ुतुबमिनार में हर साल कुछ झुकाव आ जाता हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार क़ुतुबमिनार का झुकाव हर साल 3.5 सेकंड की दर से बढ़ रहा था. पर किसी को भी इसका कारण नही पता था की ऐसा क्यों हो रहा हैं.

किन्तु अब इसके कारण का पता लगा लिया गया हैं तथा उससे निजात भी पा ली गई हैं. दरअसल कुतुबमिनार की नींव में पानी का रिसाव होता था. और नींव गीली होनें की वजह सें कुतुबमिनार में झुकाव उत्पन्न हो गया था. पर अब कुतुबमिनार की नींव में होनें वाले पानी के रिसाव को पूरी तरह रोक दिया गया हैं. जिससे अब उसके झुकनें की समस्या खत्म हो गई हैं.

कुतुबमिनार की नींव के आस-पास अच्छे सें सीमेंट और कांक्रीट की छपाई कर दी गई हैं. जिससे अब नींव में पानी का रिसाव नही होगा और बरसात के समय में उसके आस-पास पानी एकत्र न हो इसके लिए सरकार ने पानी निकासी की व्यवस्था भी कराई हैं.

Related News