मुंबई के स्कूल में टीचर छूते हैं बच्चों के पैर

स्कूल में हमेशा ये सिखाया जाता है की बड़ों की इज्जत करनी चाहिए और उनके पैर छूने चाहिए। लेकिन एक ऐसा स्कूल भी है जहाँ छोटों के साथ साथ बड़ों को भी यही संस्कार दिए जाते हैं। लेकिन यहां बड़ों को बच्चों के पैर छूने की शिक्षा दी जाती है। बता दे कि ये स्कूल है मुंबई में जहाँ हर सुबह शिक्षक बच्चों के पैर छूटे हैं।

इस स्कूल का नाम है Rushikul Gurukul Vidyalay इस मान्यता के आधार पर ये परंपरा चलाई है कि इंसान में ही भगवान बसता है। क्योकि कहते हैं बच्चों को भगवान् समझा जाता है इसलिए बच्चों के पैर छूने की परंपरा है। घाटकोपर स्थित इस स्कूल को महाराष्ट्र स्टेट सेकेंडरी स्कूल बोर्ड से मान्यता प्राप्त है।

हालाँकि ये बहुत बड़ा स्कूल नहीं है लेकिन फिर भी यहां के टीचर बच्चों को नए नए तरीके से पढ़ाते है। यही एक छोटा सा स्कूल है जो अपनी इसी बात से इसे खास बनाता है।

Video : आजकल हर बात का हल होता है 'दारू'

बेडरूम से बाहर निकल कर करे रोमांचक सेक्स

Video : फादर्स डे के मौके पर देखिये एक और फनी वीडियो

Related News