उरी हमले में चूक को लेकर ब्रिगेडियर पर हुई कार्रवाई

नई दिल्ली: उरी में हुए आतंकी हमलों को लेकर एनआईए द्वारा जांच की जा रही है तो दूसरी ओर सेना भी अपनी ओर से कार्रवाई कर रही है। दरसअल सेना ने ब्रिगेड कार्यालय पर हुए इस हमले को गंभीरता से लिया है और यहां पर पदस्थ ब्रिगेडियर सोमशे खर को संवेदनशील ब्रिगेड से बर्खास्त कर दिया है।

उनका कहना था कि सेना 28 वीं माउंटेन डिवजीजन के अधिकारी थे। माना जा रहा है कि उन्हें चूक के लिए जवाबदार कहा गया है ऐसे में सेना की जांच पूरी होने तक वे निलंबित रहेंगे। हालांकि इस मामले में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। दूसरी ओर भारतीय थल सेना के प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने नियंत्रण रेखाकी ओर दौरा किया है।

इस दौरान उन्होंने सैन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। हटाए गए कमांडर सोमशेखर को लेकर जानकारी आई है कि वे ऊधमपुर में कार्यालय में रहेंगे। गौरतलब है कि आतंकियों के हमले होने विशेषकर पठानकोट में हमला होने के बाद से ही सेना सुरक्षा के मोर्चे पर आवश्यक निर्देश देती रही है लेकिन इस मामले में ढिलाई बरतने पर सैन्य अधिकारियों को जांच का सामना करना पड़ा है।

Related News