विज्ञान से जुड़े ये फैक्ट्स क्या जानते हैं आप ?

विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स जो आपको ज़रूर जानने चाहिए

1) शुक्र ग्रह का एक दिन पृथ्वी के एक साल से भी बड़ा होता है.

2) अन्य ग्रहो की तुलना में शनि गृह का घनत्व सबसे कम होता हैं.

3) गैसोलीन कभी नही जमता हैं.

4) किसी वस्तु के विपरीत चलने पर ही हवा की आवाज़ आती हैं.

5) सभी गृह यदि मिला भी दिए जाये तब भी वह बृहस्पति गृह से छोटा ही होगा.

6) एक व्यक्ति बिना खाना खाए 1 महीना रह सकता हैं पर बिना पानी पीए वह सिर्फ 7 दिन रह सकता हैं.

7) विश्व की सबसे भारी धातु ऑस्मियम है.

8) दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ एंटीमैटर (प्रतिपदार्थ) है, यह सोना -चांदी और हीरे से भी काफी महंगा हैं.

9) प्रकाश की गति से नजदीकी गैलैक्सी पर जाने में 20 साल का समय लगेगा.

10) वैज्ञानिको द्वारा अभी तक डायनासोर के रंग का पता नही लगाया जा चूका हैं.

Related News