फिर सामने आया आईएस का क्रूर चेहरा

रक्का: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट लोगों पर अपनी दहशत बरकरार रखने के लिए अब भी क्रूरता को हथियार बनाए हुए है. दो घटनाओं के मामले सामने आए हैं .जिनमे एक चोर की कलाई काट दी गई, वहीं दूसरे में सिगरेट बेचने पर 6 लोगों को गोलियों से भून दिया गया|

आईएस ने चोरी के आरोपी को सार्वजनिक रूप से चोरी की ऐसी सजा दी की चोरी के पहले आईएस की दहशत बनी रहे. कथित चोर की आँखों पर काली पट्टी बांधकर आतंकियों ने उसकी कलाई काट दी. कलाई काटने के लिए मांस काटने वाले चाकू का इस्तेमाल किया गया. इस घटना को सीरिया में अंजाम दिया गया, लेकिन जगह का पता नहीं चल पाया|

दूसरी घटना में आतंकियों ने ईराक के मोसुल में सिगरेट बेचने पर 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने इलाके में सिगरेट बेचने और पीने पर रोक लगा रखी है. आईएस के कानून के मुताबिक सिगरेट बेचना भी जुर्म है. सिगरेट वाले मामले को शरिया कोर्ट में ले जाया गया. जहां से उन्हें तत्काल मौत की सजा सुनाई गई. इसके बाद आरोपियों को सेंट्रल मोसुल के चौराहे पर लाए और गोलियों से भून दिया गया|

Related News