लुटियंस दिल्ली के संग्रहालय में हुई चोरी

नई दिल्ली: राजधानी के कड़ी सुरक्षा वाले इलाके लुटियंस दिल्ली से एक चोरी की खबर आई है. वहां स्थित राष्ट्रीय हस्तशिल्प और हथकरघा संग्रहालय से उम्दा किस्म के 16 कश्मीरी शॉल चोरी हो गए हैं. 

पुलिस ने इसकी जानकारी बुधवार को दी. पुलिस को चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है क्योंकि संग्रहालय के कैमरे काम नहीं कर रहे थे. इस संबंध में तिलक मार्ग पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. कहा जा रहा है कि यह शॉल वर्ष 1959 से वर्ष 1976 के बीच में कश्मीर से खरीदकर लाए गए थे.

बता दें कि संग्रहालय रविवार और सोमवार को बंद रहता है. कल, जब शॉलों की गिनती की गई तो उनमें से 16 गायब मिले. संग्रहालय अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक व्यक्ति पर शक है जो पिछले कुछ महीनों से संग्रहालय आ रहा है और खुद को शोधकर्ता बताता है. इस गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. अगर वह पीछे से भी आता है तो वहां पर पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. ऐसे में चोर वारदात को अंजाम देकर किस रास्ते निकला यह एक पहेली बन गया है.  

बिहार- अब कर्मियों की भर्ती में भी होगा आरक्षण

NTPC प्लांट में हुआ जोरदार धमाका

सिविल कोर्ट के चपरासी की बेटी बनी सिविल जज

 

Related News