इंस्‍टाग्राम ने वेबसाइट को किया रिडिजाइन और प्रोफाइल फोटो को दिया गोलाकार आकार

नई दिल्ली : अब फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम ने अपडेटेड वेबसाइट लुक को अपनाया है, यह नया वेबसाइट बहुत ही स्पष्ट और पहले के अनुमान से काफी तेज है. अब इसके यूजर्स नए और तारो ताजा लुक की उम्मीदों को बड़ा सकते है, जो की इंस्टाग्राम के मोबाइल एप से बहुत ही मिलता-जुलता है. यूजर के प्रोफाइल पेज पर यूजर नेम के ऊपर इमेज के पैनोरमा ऑफ इमेजेस को हटा दिया है. अब इंस्टाग्राम बड़े आकार के इमेज के साथ ही साथ स्क्वायर शेप वाला प्रोफाइल फोटो भी अब गोल आकार में आ गया है.

इंस्टाग्राम ने वेबसाइट को रीडिजाइन करके उसको एक दूसरा रूप दिया है, जो की पहले के अनुमानित रूप में पांच तस्वीरों को दिखाने की जगह पर अब तीन दिखाएगा और यह पहले से ज्यादा स्पष्ट दिखेगा. इंस्टाग्राम का यह नया लुक मॉडर्न होने के साथ ही साथ आखों के लिए भी बेहद ही आरामदायक है. गौरतलब है की इंस्टाग्राम के 300 मिलियन से अधिक सक्रिय यूजर हैं जो इस हफ्ते के अंत तक वेबसाइट के लेटेस्ट इंटरफेस को एक्सेस कर सकेंगे.

Related News