अमेरिका ने खुलकर किया भारत की एनएसजी में सदस्यता का समर्थन

वॉशिंगटन: परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में प्रवेश के लिे अमेरिका ने भारत का समर्थन किया है. अमेरिका ने कहा है कि एनएसजी का सदस्य बन कर भारत परमाणु प्रसार संबंधित मुद्दों पर अच्छे नागरिक होने की मजबूत स्थिति में होगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा उपसलाहकार बेंजामिन रडोहस ने ये बाते आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कही. आगे उन्होने कहा कि भारत के साथ असैन्य परमाणु संधि के पथ पर बढ़े हैं और भारत के साथ अपना सहयोग बनाने में खासा समय खर्च किया है क्योंकि यह परमाणु सुरक्षा से जुड़े हैं।

दरअसल रडोहस ने यह टिप्पणी उनसे पूछे सवाल के जवाब में दिया, जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या चीन जैसे कुछ देश भारत की एनएसजी में सदस्यता का विरोध कर रहे है. इसके जवाब में उन्होने कहा कि मैं समझता हूं, हम भारत का समर्थन सीधे संवाद के जरिए कर सकते है।

इन मुद्दो पर एक अच्छे नागरिक के रुप में भारत का समर्थन करने की बेहतर स्थिति में है. उन्होने कहा कि अमेरिका मानता है कि भारत के साथ संवाद और उसे अंतरराष्ट्रीय प्रक्रियाओं में लाने की कोशिश देश के सुरक्षा प्रोटोकोल को बढ़ावा देने में ज्यादा प्रभावी होगा।

Related News