सड़क पर साइड न देने पर दिल्ली पुलिस कांस्टेबल को गोली मारी

नई दिल्ली : राजधानी में कैसे लोग बेख़ौफ़ होकर अपने साथ हथियार लेकर चलते हैं, जो किसी के लिए और कहीं भी खतरा बन सकते हैं, वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर में बीती रात ऐसी ही वारदात हुई, जिसमें महज रेड लाईट पर पुलिसवाले द्वारा साइड नहीं देने पर स्कूटी सवार ने बाइक पर सवार एक पुलिसवाले को पेट में गोली मार दी और फरार हो गया। पुलिसवाले की हालत खतरे से बाहर है.

दरअसल जनकपुरी से राजौरी गार्डन की तरफ कॉन्स्टेबल जयदेव अपने एक साथी के साथ जा रहा था। रेड लाईट पर जब वो रुका तो उसके पीछे स्कूटी पर दो युवक आए और साइड देने को कहा। जयदेव ने रेड लाइड होने की बात कही, इसी पर दोनों के बीच बहस हुई और जब तक कोई कुछ समझता स्कूटी सवार एक युवक ने गोली चला दी। गोली जयदेव के पेट के किनारे में लगी.

उसे फ़ौरन पास के हॉस्पिटल ले जाया गया और फिर वहां से चानन देवी हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां वो आईसीयू में भर्ती है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन इस घटना से सभी सकते में हैं कि महज इतनी मामूली बात पर युवक ने गोली चला दी, अब गंभीर सवाल ये है कि कहीं वे पेशेवर अपराधी तो नहीं थे.

Related News