होसलो की कहानी, बिना हाथ पैरों के फतह कर ली 14 हजार फीट से अधिक ऊंची चोटी

ये कहानी है हौसलों की, कहते है जिनके हौसले बड़े हो उनके सामने दुनिया छोटी हो जाती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जेमी एंड्रयू ने. जेमी एंड्रयू एक फौलादी इरादो वाले व्यक्ति है.

जेमी एंड्रयू ने 14,691.6 फीट (4,478 मीटर) ऊंची मैटरहॉर्न माउंटेन (माउंट सेरविने) को फतह किया है। इससे पहले 44 वर्षीय जेमी एंड्रयू ने इसी शौक के चलते आज से 15 साल पहले अपने हाथ-पैर गंवा दिए थे.

जेमी एंड्रयू और उनके दोस्त जेमी फिशर 15 साल पहले मोंट ब्लांक में 4000 मीटर ऊंची लेस ड्रोइट्स माउंटेन में बर्फीले तूफान में फंस गए थे। बर्फीली हवाएं 90 मील प्रति घंटे की गति से बह रहीं थीं। इस दौरान वह 4 दिन वहां फंसे रहे और फिशर की मौत हो गई।

लेकिन जेमी एंड्रयू के हाथ-पैर ठंड से बुरी तरह से प्रभावित हुए। डॉक्टरों के पास उनके हाथ- काटने के अलावा कोई भी दूसरा विकल्प नहीं था। ऑपरेशन के बाद उन्होंने कृत्रिम हाथ-पैरों को अपनाया।

Related News