नेपाल सीमा पर चौकस हुए एसएसबी जवान

नई दिल्ली : पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर तो सुरक्षा बल पैनी निगाहें रखे हुये है ही वहीं अब नेपाल की सीमा पर भी एसएसबी के जवान चौकस हो गये है। इनके द्वारा सीमा पर मुस्तैदी से ड्यूटी दी जा रही है, ताकि किसी आतंकी के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया जा सके।

गौरतलब है कि नेपाल की सीमा पर सशस्त्र सीमा बल की तैनाती है। बीते दिनों ही बल के जवानों ने बांग्लादेशी आतंकी संगठन के पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया था। आशंका है कि नेपाल सीमा से बांग्लादेश की तरफ से आतंकी घुसपैठ कर सकते है, इसके चलते सशस्त्र सीमा बल के जवान हाई अलर्ट पर है।

मालूम हो कि नेपाल से सटी रक्सौल सीमा 54 किलोमीटर पूरी तरह से खुली है और यहां आसानी से आतंकी घुसने का कोशिश को अंजाम दे सकते है। लेकिन एसएसबी के जवान सीमा पर कड़ी नजर रखे हुये है। बल के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है तथा रात दिन जवान निगाह रखे हुये है।

भारत-नेपाल सीमा पर आतंकी खतरा, अधिकारियो ने किया इंकार

Related News