जब किसान का बेटा गांव लेकर पंहुचा जिले की पहली स्पोर्टस कार

वलसाड (गुजरात)| जब एक किसान का बेटा अपने गांव स्पोर्ट्स कार के साथ पंहुचा तो उस कार को देखने के लिए गांव में लोगो का ताँता लग गया, गुजरात के वलसाड जिले के डुंगरी रोला गांव निवासी एक किसान के बेटे रजनीकांत पटेल एक मॉडिफाइड स्पोर्ट्स कार खड़ी है, जिसे देखने के लिए उनके घर के बहार लोगो की भीड़ जमा हो रही है, 

संभवत यहाँ के लोगो ने इस तरह की कार इलाके में पहली बार देखी है, इससे पहले गांव के लोगो द्वारा ऐसी स्पोर्ट्स कार केवल फिल्मों और टीवी पर ही देखी गयी है, जब उनके आँखों के सामने यह कार आई तो वहाँ के लोग खुद को कार के साथ सेल्फी और फोटो लेने से नहीं रोक पाए, 

रजनीकांत का भी कहना है की यह वलसाड जिले की पहली स्पोर्ट्स कार है, हालाँकि उनके द्वारा कार की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, 

Related News