सिंगापुर ओपन : सेमीफाइनल में हारे कश्यप, भारतीय चुनौती खत्म

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप को शनिवार को 300,000 डॉलर इनामी राशि वाले सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। कश्यप को हांगकांग के हू युन ने 58 मिनट में 20-22, 21-11, 21-14 से हराया। इस हार के साथ ही सिंगापुर ओपन में भारतीय चुनौती भी खत्म हो गई। राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले कश्यप ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के ब्राइस लेवेरदेज को हराया था।
 
जहाँ एक तरफ कश्यप सेमीफाइनल में शनदर खेल दिखाया था, वहीँ आज कश्यप कुछ खास नहीं आर सके. कश्यप आज अपने रंग में नजर नहीं आए. इससे पहले क्वार्टर फाइनल में कश्यप ने फ्रांस के ब्राइस लेवेरडेज को मात्र 30 मिनट में हरा दिया था. वह मुकाबला कश्यप ने 21-6 21-17 से जीता था.
 

Related News