केंद्रीय विद्यालय ने 6 हजार रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन किये आमन्त्रित

केंद्रीय विद्यालय संगठन में बहुत से रिक्त पदों की पूर्ति के लिए वैकेंसी निकली है. इक्छुक और योग्य उम्‍मीदवार 17 अक्‍टूबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने से पूर्व आप नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जानकारी को पढ़कर ही आवेदन करें .

पद का नाम: प्रिंसिपल  पदों की संख्‍या: 90  पे स्‍केल: 15600-39100 रुपये  योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 50 फीसदी नंबरों के साथ बीएड पास होना जरूरी

पद का नाम: पोस्‍ट ग्रेजुएट टीचर पदों की संख्‍या: 690  पे स्‍केल: 9300-34800 रुपये  योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से पोस्‍ट ग्रेजुएट

पद का नाम: ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर  पदों की संख्‍या: 926  पे स्‍केल: 9300-34800 रुपये

पद का नाम: प्राइमरी टीचर  पदों की संख्‍या: 4499  पे स्‍केल: 4200 रुपये  योग्‍यता: 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होने के साथ CTET पास होना जरूरी उम्र सीमा: 30 से 40 साल

अधिक जानकारी के लिए -http://kvsangathan.nic.in/

दिल्ली मेट्रो में 3,428 पदों पर होगी भर्ती ,जल्द ही करें आवेदन

8वीं पास जल्द ही करें आवेदन -आपके लिए जॉब पाने का एक सुनहरा अवसर

Related News