फेड की दरें बढ़ने की संभावना, आरबीआई तैयार : राजन

कोलकाता : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक, फेडरल रिजर्व द्वारा इस महीने के आखिर में मुख्य दर बढ़ाने की 70-75 फीसदी संभावना है। राजन ने यहां संवाददाताओं से कहा, दर बढ़ने की 70-75 फीसदी संभावना है।

राजन ने यहां आरबीआई के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक के बाद कहा, फेड ने जमीन तैयार कर ली है और उम्मीद है कि वह एक से 25 आधार अंकों के बीच दर में वृद्धि कर सकता है। फेड चाहे कुछ भी फैसला करे, हम उसके प्रभाव से निपटने के लिए तैयार हैं।

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा कि यह लगभग निश्चित है कि फेड दर बढ़ाएगा। पटेल ने कहा, फेड की भाषा का विश्लेषण करने के बाद हम दर बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। इस महीने के शुरू में आरबीआई ने अपनी हाल की मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

Related News