नहीं देखी होगी ऐसी सड़क जो समुद्र में डूबती है

नई दिल्ली : इस दुनिया में कई ऐसी जगह जहाँ जाने के लिए कई लोग हमेशा तैयार रहते है। कई जगह हैरतंगेज एडवेंचर से भरी हुई है तो कई जगह डरावनी भी है। लोग हॉलिडेज पर अलग-अलग और खास जगहों पर घूमना पसंद करते हैं। तो आज हम ऐसी जगह के बारे में बताने वाले है जो हैरतअंगेज से बरी हुई है। आजकल फ्रांस की एक सड़क लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। दूर-दूर से लोग बस सड़क पर अपनी गाड़ी चलाने के लिए आ रहे हैं।

अगर आप भी फ्रांस जाने का सोच रहे है तो यहाँ जरूर आये। दरअसल, समुद्र के बीचो-बीच बनी 3 किलोमीटर लंबी ये सड़क ज्वार भाटा आते ही पानी में 13 फीट अंदर डूब जाती है। ऐसा रोजाना होता है। पैसेज डु गोइस नाम की ये सड़क बर्नेफ की खाड़ी से नोइरमौतीर आईलैंड को एक दूसरे से जोड़ती है। ये सड़क देखने में जितनी खूबसूरत है उतनी ही डरावनी भी। लोगों के पास इस आईलैंड पर जाने का केवल ये ही एकलौता रास्ता मौजूद है। इस सड़क की वजह से हजारों सैलानी फ्रांस घूमने आते हैं। यहां पानी बहुत ही तेजी के साथ बढ़ता है और पूरी सड़क पल भर में आंखों के सामने से ओझल हो जाती है।

आयकर विभाग ने मांगी ढाई लाख से ज्यादा रकम वाले खातों की जानकारी

Related News