AAP ने की शिवसेना की मान्यता रद्द करने की मांग

नई दिल्ली : कल शिवसेना के मुखपत्र सामना में मुस्लिम के वोटिंग अधिकार संबंधी दिए गए बयान से नाराज आम आदमी पार्टी (आप) ने शिवसेना और उसके मुखपत्र सामना के संपादक संजय राउत के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है. "आप" के अनुसार शिवसेना के इस बयान के पीछे उद्देश्य ‘‘सस्ता प्रचार’’ हासिल करना और समुदायों के बीच ‘‘घृणा’’ फैलाना है. यही नहीं "आप" ने मांग की है कि राजनीतिक पार्टी के रूप में शिवसेना की मान्यता रद्द कर दी जाए.
 
"आप" ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को संजय राउत और शिवसेना के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर, राउत को गिरफ्तार कर लेना चाहिए. यहीं नहीं "आप" ने चुनाव आयोग से भी मांग की है कि वह शिवसेना के खिलाफ जनप्रतिनिधि कानून के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करे और उसकी राजनीतिक पार्टी के रूप में उसकी मान्यता खत्म कर दे.
 
गौरतलब है कि कल संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में लिखे अपने लेख में कहा था कि मुसलमानों का मताधिकार वापस ले लेना चाहिए, तब जाकर मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति देश से खत्म होगी. यही नहीं, संजय राउत ने अपने कॉलम में MIM के ओवैसी बंधुओं को संपोले बताया था.

Related News