नेपाल त्रासदी - मीडिया के महिमा मंडन से नेपाल सेना नाखुश

नेपाल : नेपाल में आई त्रासदी में भारत द्वारा सहायता किए जाने से जहां हर ओर खुशी छाई हुई हैं, नेपाल की प्रजा भारत का आभार मान रही है वहीं नेपाल सेना में कुछ सैनिक भारत की वाहवाही से खुश नज़र नहीं आते। इन लोगों ने इस बात पर असंतोष जताया है कि भारत का मीडिया केवल भारत द्वारा की जा रही मदद का ही महिमा मंडन कर रहा है।

जबकि नेपाल सेना और सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को कोई जिक्र नहीं है। नेपाल सरकार और सेना ने मीडिया के इस रवैये पर आपत्ति ली है कि नेपाल द्वारा किए जा रहे कार्यों के साथ अन्य मित्र राष्ट्रों की छवि पर असर पड़ता है। कई देश नेपाल में आई त्रासदी में नेपाल की सहायता कर रहे हैं।

नेपाल की सेना ने मंगलवार को भारतीय पत्रकार को राहत कार्य में लगे हेलिकाॅप्टर के साथ उड़ान नहीं भरने दी। नए नियमों के तहत नेपाल में यह भी तय किया जा रहा है कि राहत सामग्री लेकर आने वाले वायुसेना के विमान से जिसे भी नेपाल लाया जाएगा उसे पहले सभी विवरण देने होंगे, जैसे विमान में क्या सामान लाया गया है, उसमें क्या - क्या सामग्री शामिल है।

Related News