अख़बार में माँ की रोती हुई तस्वीर देख वापस घर लौटा 10वी का छात्र

सतना: 10वि में फ़ैल हो जाने की वजह से घर से भागा युवक अख़बार में अपनी माँ की रोटी हुई तस्वीर देख कर सकुशल वापस घर पहुंच गया था. गौरतलब है की पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वि बोर्ड के रिजल्ट्स घोषित किये गए थे. जिस के बाद राज्य में अब तक कुल 8 बच्चों द्वारा आत्महत्या कर ली गयी है. 

वही एक अख़बार पत्र की वजह से यह छात्र वापस अपने परिवार तक सकुशल पहुंच गया है. दरअसल 10वि का छात्र अतुल कुशवाहा सतना कोलगवां थाना अंतर्गत बांधवगढ़ कॉलोनी में रहने वाले अपने मां के घर रह कर पढाई करता था. रिजल्ट देखने के बाद युवक बेला बस स्टेण्ड से रेवा जा पंहुचा था. उसके बाद वह से ट्रैन पकड़ कर सतना जा पंहुचा था. 

जहां उसे टीसी द्वारा बिना टिकट के साथ पकड़ लिया गया था. जिसके बाद एक अंजान यात्री ने उसकी मदद करते हुए वापस सतना का टिकट कटा कर ट्रैन में बैठाया गया. जिसके बाद अतुल अपने सतना स्थित मामा के घर पंहुचा. 

Related News