14 नवम्बर को होगा चाँद धरती के सबसे करीब

अगर आपको भी चाँद तारों के बिच अच्छा लगता है या फिर उनमे खासी दिलचस्पी है तो ये खबर आपके लिए है। जी हाँ, क्योंकि जल्द ही आपको नज़र आने वाला है एक सुपरमून। ये सुपरमून आप देख सकते हैं कल यानी 14 नवम्बर को ,इस दिन चाँद धरती के सबसे करीब रहेगा जिसे आप बिना किसी यंत्र के देख सकते हैं साथ ही अन्य गृह और उल्कापिंड को भी देख सकते हैं।

आपको बता दे कि ये 2016 में 16 अक्टूबर को देखने को मिला था और अब ये 14 नवम्बर और 14 दिसम्बर को भी देखने को मिलेगा। लेकिन कहा गया है कि नवम्बर में ये बहुत खास है। नासा के वैज्ञानिकों ने कहा है कि 21 सदी में ये पहली बार हो रहा है और इतना करीब चाँद पहले कभी नही आया। इसे आप फुल मून,पेरीग्ररी या सुपरमून भी कह सकते हैं। फुल मून आम तौर पर 14 प्रतिशत बड़ा होता है लेकिन इस खास मौके पर ये 30 प्रतिशत ज्यादा बड़ा होगा।

ब्रांड्स के Logo में छुपे हैं कई राज़,नही जानते होंगे आप

ऐसे बनाए अब घर पर इमोजी वाले की- चैन

जब पेड़ो के तनो से बना दी गई कलाकृति

Related News