स्वास्थ्य मंत्रालय खाली पड़े एम्स में होगी अब भर्तियां

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय की सेलेक्शन कमेटी ने एम्स में शुरू की भर्ती यहाँ भोपाल,रायपुर सहित देश भर के एम्स में खाली पड़े सैकड़ों पदों को अब अगले तीन महीने में भरने की तैयारी है. इसमें देश भर के सभी एम्स से नए सिरे से प्रस्ताव मंगाए गए हैएम्स में खाली पड़े इन पदों में डायरेक्टर से लेकर लैब टेक्नीशियन तक के पद भी शामिल है. इनमें डायरेक्टर स्तर के पदों के चयन की एक लंबी प्रक्रिया है एम्स की स्थिति को सुधारने की प्रक्रिया के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह फैसला लिया है| 

स्वास्थ्य मंत्रालय की सेलेक्शन कमेटी ने कहा की वह अगले तीन महीने में खाली पदों को भरने की पूरी प्रक्रिया को खत्म कर देगी. जानकारी के मुताबिक दिल्ली सहित देशभर के एम्स की बिगडती हालत के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय पर लगातार सवाल उठते रहे है. इसकी तमाम वजहों में एक बड़ी वजहों मैनपॉवर की कमी भी रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी भोपाल स्थित एम्स के डायरेक्टर सहित दूसरे खाली पड़े पदों की भरने की मांग की है|

Related News