मौसम विभाग के उपकरण ने मचाया हड़कप

नजीबाबाद; कुछ दिन पहले मौसम विभाग उत्तराखण्ड की ओर से आसमान में पैराशूट के साथ एक उपकरण छोड़ा गया था। उस पर दो नाम व मोबाइल नम्बर भी अंकित किये गए थे । डॉ मनीष व डॉ सुवर्णा फडनवीस के फोन नम्बर लिखे थे। साथ ही उपकरण पर लिखा गया था। कि यह सम्पत्ति आर्यभट्ट प्रेषण शोध संस्थान (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) विभाग, भारत सरकार मनोरा पीक, नैनीताल उत्तराखण्ड की है।

पर जब पैराशूट यह नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम पूरनपुर में मंदिर के पास एक गिरा जिसमें एक उपकरण लगा हुआ देख ग्रामीणों में हड़कप मच गया। ग्रामीणों में बम की अफवाह फैल गई और आसपास के ग्रामीण भी जमा हो गए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।और सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मोके पर पुहचे।

और जैसे ही उपकरण के पास पुलिस अधिकारी गए तो उन्हें मोटर चलने की आवाज सुनाई दी फिर भी अधिकारी ने उसकी वायरिंग काट दी जिससे मोटर की आवाज बन्द हो गई। और सीधे पुलिस उपकरण को थाने ले आई। उपकरण पर अंकित फोन नम्बर व विवरण देखने बाद सभी ने राहत की सांस ली।

Related News