यह आदमी ट्रेफिक से बचने के लिए तैर कर ऑफिस जाता है

दुनियाभर में कई लोग है जो सुबह सुबह ऑफिस के लिए निकल जाते है। ऐसे में सभी लोग बस, कार, या बाइक से ट्रेवल करते हुए ऑफिस पहुँचते है। लेकिन हर दिन वो लेट हो जाते है और इसकी वजह है ट्राफिक। जी हाँ ट्राफिक हर समय लगा रहता है फिर वो सुबह हो या शाम सभी समय ट्राफिक की मार तो झेलनी ही पड़ती है। ऐसे में आज हम जिस व्यक्ति की बात कर रहें है उसने ट्रैफिक से बचने के लिए ऑफिस बस, कार और बाइक से जाना छोड़ दिया। अब आपको लग रहा होगा की वह पैदल जाता है। तो आपको बता दें की वह पैदल भी नहीं जाता है।

जी हम बात कर रहें है जर्मनी के रहने वाले बेंजमिन डेविड की। जो अपने ऑफिस Isar नदी में 2 किलोमीटर तैर कर जाते है। जी और अपने सभी सामान को वो वॉटरप्रूफ़ बैग में भरकर ले जाते है। आपको बता दें यह वे केवल इस वजह से करते है की उन्हें ट्रेफिक में ना फंसना पड़े। आपको बता दें की यह खबर BBC रिपोर्ट के अनुसार है।

Video : सांप के साथ कैसा खेल खेल रही है यह लड़की

देखिये बादशाहों के इस गाने में इमरान और सनी की Sparkling केमिस्ट्री

Related News