भाजपा नेता की बिहार के कोचाधामन क्षेत्र में होगी अग्निपरीक्षा

किशनगंज: बिहार विधानसभा चुनावो में भारतीय जनता पार्टी ने भी वहां के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र किशनगंज जहां पर तकरीबन 70 प्रतिशत आबादी मुसलमानो की है. वहां पर अपने उम्मीदार को उतारा है. बता दे की किशनगंज के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने अपने प्रत्याक्षी जिनका नाम अब्दुल रहमान है जो की चुनाव लड़ रहे है. यहां पर पांच नवंबर को चुनाव होने है. यहां से भारतीय जनता पार्टी के अब्दुल रहमान को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. क्योंकि उनका मुकाबला महागठबंधन की ओर से मुजाहिद आलम व अख्तर उल ईमान से होने वाला है.

बता दे की अख्तर उल ईमान वैसी की एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष है. जब बीफ विवाद पर अब्दुल रहमान से पूछा गया तो उन्होंने कहा की मेरा धर्म मुझे इसे खाने की इजाजत देता है. रहमान ने कहा की में इसे खाता हु और आगे भी खाता रहूंगा.

मुझे इसके लिए कोई भी रोक नही सकता. उन्होंने कहा की बिहार में विधानसभा चुनाव के समाप्त होते ही बीफ विवाद भी समाप्त हो जाएगा. रहमान ने कहा की यह सब सियासत का खेल है. 

Related News