एक हिन्दू ने दी मुस्लिम को दफ़नाने के लिए अपनी ज़मीन

नोएडा : उत्तरप्रदेश के नोएडा के इलाहाबास गांव में हिंदी-मुस्लिम एकता का एक बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला है. गांव में एक किसान द्वारा मृत मुस्लिम को दफ़नाने के लिए अपनी ज़मीन दान दी गयी. जिस वजह से एक बड़ा विवाद होते-होते टल गया.

दरअसल नोएडा के इलाहाबास गांव में रहने वाले 65 वर्षीय महमूद की मौत हो गयी थी. जिसके बाद उनके शव को महावीर सिंह की ज़मीन पर दफ़नाने लेकर जा रहे थे. उनके पूर्वाजो द्वारा 1200 वर्ग मीटर जमीन अस्थायी रूप से मुस्लिम समुदाय को शव दफ़नाने के लिए दी गयी थी. जिस पर महावीर सिंह द्वारा आपत्ति उठाई गयी. 

जिसके बाद महमूद के परिजन उसका शव वापस घर ले गए जहां मृतक के शव को बर्फ पर रखा गया. मामले की खबर लगते ही सिटी मजिस्ट्रेट बच्चू सिंह समेत पुलिस प्रशासन मौके पर पंहुचा था. मामला बढ़ता देख गांव में रहने वाले राजेंद्र प्रधान द्वारा अपनी स्वेछा से 1000 वर्गमीटर ज़मीन मुस्लिम समुदाय को शव दफ़नाने के लिए दान की गयी. जिससे मामला वही शांत हो गया. 

Related News