द जंगल बुक ने भारत में रचा इतिहास किये 100 दिन पुरे

इस साल आयी हॉलीवुड की फिल्म द जंगल बुक कई मायनो में खास होने की वजह से पहले से ही चर्चा में थी. किन्तु इसने भारत में एक और नया रिकॉर्ड बनाया हैं. डिज्नी की 'द जंगल बुक' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद भारत में अपने 100 दिन पूरे कर लिए हैं. यह फिल्म 8 अप्रैल को भारत में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भारत में 260 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस किया था. इसी के साथ यह भारत में हॉलीवुड मूवी की श्रेणी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी हैं.

इसके 100 दिन पुरे होने पर इसे देश में 25 और स्क्रीन पर दिखाया जायेगा. इससे पहले यह 15 स्क्रीन पर दिखाई जा रही थी. कुल मिलाकर अब यह देश में 40 स्क्रीन पर दिखने के साथ एक और नया रिकॉर्ड बनाएगी. और इसी के साथ यह फिल्म एक बार फिर भारतीय थिएटर्स में वापसी के लिए तैयार है.

फिल्म में वैसे तो जीवित एक ही प्राणी है जिसका नाम मोगली है, जिसे नील सेठी ने बखूब निभाया है.  डायरेक्टर जॉन फेवरू की यह फिल्म भारत सहित विश्व के कई देशो में रिकॉर्ड बना चुकी हैं.

Related News