इंडियन आइडल जूनियर के ऑडिशन में जज हुए हैरान

टीवी रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल जूनियर' के ऑडिशन में यहां जज की भूमिका निभा रहे संगीतकार विशाल ददलानी, सलीम मर्चेट और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा बच्चों की प्रतिभा देखकर अचंभित रह गए. ऑडिशन में चुने गए बच्चे शो के दूसरे संस्करण के प्रतिभागी बनकर टीवी पर नजर आएंगे. विशाल, सलीम और सोनाक्षी के साथ ऑडिशन में खास मेहमान के रूप में गायिका शलमली खोलगड़े भी मौजूद थीं. शो का प्रसारण मई के अंत से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा. 'इंडियन आइडल जूनियर' में सात से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों को प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने और टेलीविजन पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाता है. शो में जज के रूप में नजर आने वाले विशाल ने कहा कि वह इन छोटे बच्चों के अंदर की प्रतिभा को देखकर दंग रह गए. 
विशाल ने दिल्ली ऑडिशन के दूसरे दिन एक बयान में कहा, देखा जाए तो दूसरे संस्करण में भी शो का फॉरमेट पहले जैसा ही रहेगा. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन जितनी बड़ी संख्या में हमने नन्हें प्रतिभागियों का चयन किया है, वह तो अब तक का अपवाद है. मैं तो यह देखकर हैरान हूं कि छोटे-छोटे बच्चे इतनी खूबसूरती और जुनून के साथ प्रस्तुति देते हैं. सलीम ने कहा, "मैं तो एक 10 साल के बच्चे को एक युवा गायक की तरह गाते देखकर दंग रह गया. मुझे इस शो का हिस्सा बनकर गर्व महसूस होता है.

Related News