आईओसी ने बीजिंग ओलिम्पिक के 23 पदक विजेताओं को डोपिंग में पाया दोषी

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने कहा कि पिछले दो ओलिंपिक के नमूनों की दोबारा जांच में बीजिंग 2008 के 23 पदक विजेताओं समेत 45 और खिलाड़‍ियों को पॉजीटिव पाया.

बीजिंग और लंदन ओलिंपिक 2012 के नमूनों की दोबारा जांच में नाकाम रहे खिलाड़ियों की संख्या अब बढ़कर 98 हो गई है। आईओसी ने किसी नाम का रहस्योद्घाटन नहीं किया है। आईओसी डोपिंग नमूने 10 साल तक सुरक्षित रखती है, ताकि नई तकनीकं उपलब्ध होने पर उनकी फिर से जांच की जा सके.

यह एलान ऐसे समय में किया गया है, जब प्रशासन द्वारा संचालित सुनियोजित डोपिंग के आरोपों को लेकर रूस को रियो ओलिंपिक से बाहर करने पर विचार किया जा रहा है.

Related News