24 अक्टूबर -इतिहास में आज ,जानें कुछ खास

इतिहास से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें हमारे जीवन के लिए कुछ सीख और उपदेश देती है. साथ ही साथ आपने यह भी देखा की जब भी हम किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो अक्सर इतिहास से सम्बंधित बहुत से ऐसे प्रश्न भी पूछें जाते है. तो आइये हम आपको इन्हीं में कुछ- 24 अक्टूबर को घटित -घटनाओं से अवगत कराते है .देश और दुनिया के इतिहास में 24 अक्टूबर के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं जिनमें ये प्रमुख हैं.

24 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1605 - मुग़ल शासक जहाँगीर ने आगरा में गद्दी संभाली थी. 1946 - रॉकेट द्वारा पहली बार धरती का अंतरिक्ष से चित्र लिया गया. 2000 - दक्षिण कोरिया द्वारा लम्बी दूरी की मिसाइलों का परीक्षण न करने की घोषणा. 2004 - ब्राजील ने अंतरिक्ष में पहला सफल राकेट परीक्षण किया. 2005 - न्यूजीलैंड-भारत नया हवाई सेवा समझौता करने पर सहमत.

24 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति 1914 - लक्ष्मी सहगल, स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेविका. 1921 - आर. के. लक्ष्मण, सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट. 1940 - कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन - भारत के प्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक. 1972 - मल्लिका शेरावत, हिन्दी फ़िल्म अभिनेत्री. 1911 - अशोक मेहता - भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञों में से एक, समाजवादी नेता, सांसद तथा विचारक.

24 अक्टूबर को हुए निधन 1991 - इस्मत चुग़ताई - भारत की प्रसिद्ध उर्दू साहित्यकार 1954 - रफ़ी अहमद क़िदवई, स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ

24 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव विश्व विकास सूचना दिवस विश्व पोलियो दिवस

Related News