सरकार का अहम फैसला नोट बदलने पर लग सकती है रोक फिलहाल नोट बदलने की सीमा हुई 2000 रू.

नई दिल्लीः 500 और 1000 के नोटों पर बड़ा फैंसला लेने के बाद पूरे भारत में काफी गर्मा गर्मी का माहौल चल रहा है ऐसे में आम जनता अपने पास रखे हुए नोटों को बदलने के लिए बैंको के चक्कर काट रही हैं। लेकिन खबर है कि सरकार नोटबंदी के बाद पुराने नोटों को बदलकर नये नोट लेने की सुविधा को धीरे धीरे बंद कर सकती है। ऐसे नोट रखने वालों से अपनी राशि सीधे बैंक खातों में जमा करवाने को कहा जा सकता है।

सरकार ने फिलहाल 60 प्रतिशत नोटों की उपलब्धता बाजार में स्थापित कर ली है और बाकी उपलब्धता सुनिश्चित होने के दौरान नोट बदलने की सुविधा को चरणबद्ध तरीके से बंद किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार सरकार इंतजार कर रही है कि पहले नए नोट चलन में आए। बाजार में नये नोट पर्याप्त संख्या में चलन में आने पर नोट बदलने की सुविधा समाप्त की जा सकती है।

16 नवंबर यानी परसों सरकार ने नोट बदलने की सीमा 4500 रुपये रखी थी लेकिन सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए कहा की आज से आप 4500 रुपये नहीं बल्कि सिर्फ 2000 रुपये के ही पुराने नोट बदल पाएंगे। यानी 30 दिसंबर तक नोटों को जमा कराने की छूट दी है तब तक भी सिर्फ आप 2000 रुपये ही बदल पाएंगे।

शनिवार को केवल बुर्जुगों को ही नोट बदलने की सुविधा

Related News