सरकार ने बुलेट ट्रेन के किराए का किया एलान , मुंबई-अहमदाबाद रूट पर पड़ेंगे 12 स्टेशन

नई दिल्ली: सरकार ने बुलेट ट्रैन के सपने की तरफ एक कदम और बढ़ाते हुए रेलवे मिनिस्ट्री ने बुलेट ट्रेन के किराए का टैरिफ प्रपोज्ड किया है. इसके मुताबिक मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली इस बुलेट ट्रेन का किराया ट्रेन के एसी फर्स्ट क्लास के फेयर से डेढ़ गुना ज्यादा हो सकता है। 

अगर प्रस्तावित किराए को समझें तो अभी दूरंतो एक्सप्रेस का मुंबई-अहमदाबाद के बीच का फर्स्ट एसी का किराया 2200 रुपए है. इन दोनों शहरों के बीच 508 किलोमीटर की दूरी का किराया हाई स्पीड कॉरिडोर में डेढ़ गुना ज्यादा यानी 3300 रुपए के आसपास हो सकता है।

जानकारी के अनुसार यह ट्रैन 12 स्टेशनों पर रुकेगी इनमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलीमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद और साबरमती शामिल हैं।

लोकसभा में मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर रेलवेज मनोज सिन्हा ने बताया कि पहले फेज में बुलेट ट्रेन की मैक्सिमम स्पीड 350 किमी/घंटे होगी जबकि ऑपरेटिंग स्पीड 320 किमी/घंटे होगी|

Related News