बालिका वधू ने किया शादी से इंकार

इटावा: यूपी के इटावा जिले के एक गाँव में 14 वर्षीय एक नाबालिग लडकी ने हिम्मत दिखाकर शादी से इंकार कर अपनी जिन्दगी तबाह होने से बचा ली. उसके माता-पिता उसकी शादी उससे उम्र में तीन गुना बड़े व्यक्ति से कर रहे थे. बालिका वधू ने दुल्हे को जय माला के समय देखने के बाद शादी से इंकार कर दिया. बारात को वापस लौटना पड़ा. माँ-बाप फरार हैं, उधर वर पक्ष अभी भी शादी के लिए दबाव बनाए हुए है.|

मिली जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन के पूठन सकरौली गाँव में मंगलवार को मिजाजी लाल की 14 साल की 8 वीं में पढने वाली लडकी प्रियंका की शादी थी. बारात चकर नगर से आई थी. जयमाला के समय जैसे ही दुल्हन की नजर दुल्हे पर पड़ी वह देखकर सकते में आ गई की उसका होने वाला पति उससे उम्र में तीन गुना बड़ा है. उसने शादी का विरोध किया तो माँ बाप ने बात को अनसुना कर शादी की रस्में जल्दी निपटाने लगे|

प्रियंका के अनुसार माँ बाप ने उसकी बिना सहमति से बड़े उम्र के आदमी से शादी तय कर दी थी. दुल्हे रमेश की उम्र 40 साल थी. दुल्हे को जब भाई अवनीश ने भी देखा तो उसकी बड़ी आयु को देखकर वह भी भडक गया और बहन के समर्थन में आ गया. शादी से इंकार करने के बाद बारात बिना शादी किये वापस लौट गई. माँ –बाप मौके से फरार हो गये|

Related News