सैमसंग अगले साल तक लाएगी दमदार बैटरी वाला टैब

नई दिल्ली : कोरियन कंपनी सैमसंग अपना नया लैपटॉप लेकर आने वाली है . सूत्रों के हवाले से खबर मिली है की कंपनी अपनी फ्लैगशिप वाली सीरीज S को आगे बढ़ाते हुए गलैकसी टैब S3 लांच करने की तैयारी कर रही है. यह S2 का ही अपग्रेड वर्जन होगा. रेसोलुशन के हिसाब से इसे 2 वर्जन में 8-इंच और 9.7 -इंच की स्क्रीन के साथ लांच कर किया जा सकता है जिसका रेजोल्यूशन 2048x1536 पिक्सल का होगा. वही उम्मीद की जा रहे है की इसे मार्च 2017 तक लांच किया जायेगा.

इस नए तब के फीचर को देखे तो इसमें क्वॉलकाम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर, 3GB रैम और साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा जिसको मैमरी कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकेगा. कैमरा की बात की जाए तो इस टैब में 8 MP का रियर और 2 MP का फ्रंट कैमरा होगा. इस के साथ ही यह टैब एंड्रायड के लेटेस्ट वर्जन 7.0 नूगट पर रन करेगा इस में 4,000mAh और 5,870mAh की दमदार बैटरी हो सकती है. जानकारी मुताबिक यह डिवाइस ब्लैक, ग्रे और वाइट आप्शन में उपलब्ध होगा.

व्हाट्सएप ढूंढ रही है कमाई के रास्ते

Related News