2500 में सरकारी हवाई सफर का मजा

नई दिल्ली : जिन लोगों ने कभी हवाई सफर करने का सोचा भी नहीं होगा, वे अब महज 2500 रूपये में ही हवाई सफर का मजा ले सकते है। सरकार ने अपनी क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान उदय देश का आदमी को अमली जामा पहनाने का निर्णय लिया है और इस सरकारी योजना में आम आदमी भी हवाई सफर कर सकेगा।

बताया गया है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने जुलाई माह में अपनी इस योजना का मसौदा पेश कर यह कहा था कि जल्द ही इस योजना को अमली जामा पहना दिया जायेगा। सरकार की यह मंशा है कि आम आदमी को भी सस्ते किराये में विमान सफर का लाभ मिल सके।

इसके साथ ही सरकार घरेलू विमानन क्षेत्र को भी प्रोत्साहन देना चाहती है। जानकारी के अनुसार योजना के तहत आम आदमी एक घंटे का हवाई सफर 2500 रूपये में कर सकेगा। इस किराये में सभी तरह के कर शामिल रहेंगे।

अब गूगल की मदद से ख़रीदे जा सकेंगे सस्ते हवाई टिकट

Related News