अमेरिका में पहली बार डॉलर पर छपेगी महिला की तस्वीर

वाशिंगटन: अमेरिका की मुद्रा पर पहली बार किसी महिला की तस्वीर दिखाई देगी.अमेरिका के वित्त मंत्री जैकब ल्यू ने बुधवार को बताया कि 20 डालर के नोट पर अमेरिकी इतिहास की दासप्रथा विरोधी महिला हेरिएट टबमेन की तस्वीर लगाये जाने की योजना है.

एक टेलीकांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि यह घोषणा करते हुए मै बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूँ की एक सदी से भी अधिक समय के बाद पहली बार हमारी मुद्रा पर किसी महिला की तस्वीर अंकित होगी.ल्यू ने बताया कि नई डिजाइन वाले बीस डालर के नोट पर व्हाईट हाउस के साथ ही राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन की छवि भी रहेगी.

गत वर्ष जून में 10 डालर के नोट पर एलेक्जेंडर हेमिल्टन के स्थान पर किसी ऐतिहासिक महिला शख्सियत की तस्वीर लगाना प्रस्तावित थी.लेकिन इस योजना की पूरे देश में आलोचना हुई.हेमिल्टन अमेरिका के पहले वित्त मंत्री, अर्थशास्त्री और आर्थिक प्रणाली के वास्तुकार थे.ल्यू ने कहा 10 डालर के पहले हिस्से पे अलेक्जेंडर की तस्वीर रहेगी,वहीं दूसरे हिस्से में महिलाओं के मताधिकार आंदोलनों के नायकों की कहानी रहेगी.    

 

Related News